सफल होने के लिए कितने घंटे काम करना चाहिए- इस पर देश में बहस हो रही है। इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एक पुराना बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने इस विषय पर अपनी राय रखी है। इसमें उन्होंने कहा है - यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो न खाएं, न सोएं, न आराम करें, न सुस्ताएं!उनका मानना है कि सफलता समर्पण और त्याग के दम पर ही पाई जा सकती है।आराम उन लोगों के लिए है जिनमें महत्वाकांक्षा की कमी है। जो आगे बढ़ते हैं, वो नींद के बारे में नहीं सोचते। अधिक जानने के लिए देखें वीडियो।