लगभग हर दाल-सब्जी में प्याज का तड़का लगता ही है, जिससे स्वाद दुगना हो जाता है। लेकिन कई बार प्याज सही से पकते नहीं है, जिससे पूरी डिश का टेस्ट बिगड़ सकता है। ऐसे में बेसिक कुकिंग वाली ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। देखें प्याज भुनने का सही तरीका क्या है, जिससे आपकी डिश का स्वाद एकदम परफेक्ट रहेगा।