उत्तराखंड में जागेश्वर धाम बेहद प्रसिद्ध है और यहां कई मंदिर एक साथ स्थापित हैं। ये सभी मंदिर बहुत प्राचीन हैं और इनमें से महामृत्युंजय शिव मंदिर मुख्य है। मान्यता है कि इन मंदिरों का निर्माण श्री राम के पुत्रों - लव और कुश ने करवाया था। सावन के महीने में यहां खास श्रावणी मेला लगता है। (Video: UttaraKhand Tourism)