मणिपुर पर सोशल मीडिया आधा सच दिखा रहा ?

Manipur के Viral Video ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है | ये घटना 4 मई की बताई जा रही है FIR के मुताबिक, उस दिन भीड़ ने गांव में हमला किया था और लोगों के घर तक जला दिए थे साथ ही साथ सामान लूट लिया था | इसके बाद महिलाओं को कपड़े उतारने को मजबूर किया गया | बता दें की अभी तक मणिपुर के माहौल में सुधार नहीं आया है और तनाव बना हुआ है |