Delhi Muharram Clash: बीते दिनों Delhi के Nangloi में Muharram के लिए निकाले जा रहे जुलूस में अचानक बवाल हो गया। दरअसल पुलिस के अनुसार मुहर्रम जुलूस के दौरान एक समूह को तय रास्ते से अलग जाने से रोका गया था। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान पत्थरबाजी (Nangloi Stone Pelting News) भी हुई।