सीमा पर बवाल है तो घुसपैठियों का भी सवाल है !

Seema Haider कौन है ये सवाल अब भी बना हुआ है। दूसरी तरफ सीमा हैदर ने भारत में रहने की मांग को लेकर भी President Droupadi Murmu को भी दया याचिका भेजी थी। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि सीमा हैदर प्रेगनेंट है तो सवाल ये है कि क्या सीमा का भारत में रहने का ये कोई नया बहाना है ?