सुबह की सबसे बड़ी खबरें

PM Modi Live News | देशभर में 598 Railway Stations की सुरत बदलेगी। पुनर्विकास के लिए PM Modi आज आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत योजना के तहत 24470 करोड़ रुपये की लागत से Development होगा। बता दें कि आधारशिला की इस कार्यक्रम में BJP के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। ज्ञानवापी परिसर में ASI Survey का आज तीसरा दिन है। सुबह 8 बजे बेसमेंट की मैपिंग होगी। बता की कत तहखाने से 4 फिट की मूर्ती समेत कई और भी निशान मिले ।| नूंह विवाद मामले में Haryana Police का एक्शन जारी है। बता दें कि Rajasthan से 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि अबतक 216 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 8 अगस्त तक इंटरनेट की पाबंदी लगा दी गई है।Jharkhand में बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। और 15 लोग घायल हो चुके हैं। नदी में गिरी बस। तेज रफ्तार से बस चलाने का आरोप। वहीं CM Suren ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है।Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, और Bihar समेत कई राज्यों में बाढ़- बारिश का अलर्ट। वहीं Himachal Pradesh और Uttarakhand में Landslide का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया।