Haryana के Nuh में विवाद के बाद इलाके में माहौल बेशक संभल गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का दौर अब भी बरकरार है। बताया जा रहा है कि चुनाव तक नूंह में भड़के विवाद को राजनीतिक गलियारों में यूं ही जिंदा रखने को लेकर ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि Times Now Navbharat ने सच की पड़ताल करने के लिए हरियाणा के घरों में लोगों से जानकारी ली, जिसमें भड़काऊ पोस्ट्स का सच सामने आ गया। देखिए पूरी खबर..