सीमा की 'भारत भक्ति'..नागरिकता मिलेगी ?

पाकिस्तानी नागरिक Seema Haider रविवार को 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हुई और अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. सीमा फिलहाल उत्तर प्रदेश के Noida में रह रही है और उसने अपने पति Sachin के साथ तिरंगा लहराया और देश के स्वतंत्रता दिवस के जश्न का हिस्सा बनी.