न लाग..न लपेट..सनातन पर सीरियस डिबेट

Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma | Uday Stalin के सनातन धर्म पर दिए टिप्पणी का समर्थन कर रहे DMK Leader A. Raja अब विवादों में घिरते नजर आ रहे है। दरअसल ए राजा पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वकील विनीत जिंदल ने ये शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ CM Yogi ने सनातन विरोधी बयान दे रहे नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की बदली छवि कुछ को अच्छी नहीं लग रही है।