Lok Sabha Election 2024 को लेकर सभी विपक्षी दल PM Modi के खिलाफ एकजुट होकर रणनीति बनाने में जुटे है। हालांकि अबतक विपक्षी गठबंधन में एक मत नजर नहीं आ रहा है। जहां एक ओर गठबंधन के कुछ सहयोगी दल सनातन धर्म के विरोध में बयानबाजी करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सनातन विरोधी बयानबाजियों के सफाई में एक ही राग अलापती नजर आ रही है। कांग्रेस की ओर से लगातार ही सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही जा रही है, इस बीच सवाल यह उठता है कि सनातन पर चोट करने वालों को क्या जनता वोट देगी?