चुनाव के लिए ट्रूडो का 'कट्टरपंथी दांव'..सामने आया खालिस्तानी प्रेम !

Canada PM Justin Trudeau ने संसद में भारत सरकार पर Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar की हत्या का जिम्मेदार बताया और भारतीय राजनयिक को बाहर निकाल दिया . इसके बाद भारत ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए कनाडाई राजनयिक को निकाल कर पलटवार किया और Canada PM के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। इस बीच Canada में एक और गैंगस्टर Sukhdool Singh की हत्या कर दी गयी है .