PM Modi News | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र Varanasi में आ रहे हैं। बता दें कि संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल ऐतिहासिक समर्थन के साथ पास हो गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इस बिल के पास होने के बाद आम लोगों के बीच होंगे। और यह मौका है उनके अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में। काशी दौरे के दरमियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे तो वहीं दूसरी ओर नारी शक्ति अधिनियम पास होने पर देशभर की महिलाओं को यहीं से धन्यवाद भी देंगे।