देश के कई हिस्सों में 'बादलफाड़' बारिश से बिगड़े हालात..आमजन के साथ सरकारी अधिकारी भी 'त्रस्त'!

देशभर में भारी बारिश से कोहराम मच चुका है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ-साथ लोगों के घर भी जलमग्न हो गए है। भारी बारिश से नदियां उफान पर है, जिससे कही पुल टूट रहे है तो कही तेज बहाव में लोगों के बह जाने जैसे हादसे हो रहे है। बाढ़ के पानी से सरकारी अधिकारी और दफ्तरों भी अछूते नहीं रहे है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..