PM Modi दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता बने हुए हैं। Morning Consult की ओर से जारी दुनिया के नेताओं की ताजा अप्रूवल रेटिंग में 78 फीसदी भारतीयों का अप्रूवल मिला है। जिसके साथ PM Modi पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं पीएम के खिलाफ विपक्ष का साझा हमला लगातार जारी है। देखिए इस रिपोर्ट में मोदी को झुकाना, हराना मुमकिन नहीं ?