हमास का लीडर 'आया'.. भाईजान को भड़काया !

Israel जंग समय के साथ और आक्रामक होता जा रहा है। वहीं भारत में भी जंग को लेकर दो फाड़ नजर आ रहे हैं। देश के कई राज्यों में इजराइल के समर्थन में नारे लगे तो वहीं Palestine के समर्थन में कई जगह जुमा की नमाज अदा की गई। इस बीच Kerala के Malappuram में हमास के आतंकी Khaled Mashal ने वर्चुअल संबोधन किया है। इस दौरान 'बुलडोजर हिंदुत्व' और 'रंगभेदी यहूदीवाद' को उखाड़ फेंको के नारे लगाए गए।