Maharashtra के Ahmednagar जिले में दिवाली के दौरान विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। आपको बता दें कि इसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान मंदिर पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद वहां से एक समूह ने इसके करीब स्थित प्रतिद्वंद्वी समूह के धार्मिक पूजा स्थल पर भी पत्थर फेंके।