सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने खाई शपथ...सिनवार उल्टी गिनती गिन!

Israel- हमास जंग में इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में एंत्री ले चुकी है अब इजराइली सेना का मेन टार्गेच हमाल का Hitler Yahya Sinwar है। बता दें कि सिनवार ही 7 October के हमले का Matermind है और यही गाजा की सिरंग से भागा हुआ आतंगवाही है। इजराइली सेना ने सिनवार को ढूंढ़ने के लिए शपथ खाई है साथ ही खूफिया Agency Musad भी सिनवार की तलाश में है।