Uttarkashi में जहां एक ओर वैज्ञानिक तकनीक से सुंरग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू का काम जारी है। वहीं स्थानीय लोग दुर्घटना का अध्यात्मिक कारण भी बताते नजर आ रहे है। लोग रेस्क्यू में आ रही अड़चनों को Baba Boukh Nath के गुस्से का नाम दे रहे है। स्थानीय लोग लगातार ही गंगनानी रोड के सबक का जिक्र करते भी नजर आ रहे है। आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat की ये खबर..