सुबह की 10 बड़ी खबरें

Top 10 Hindi News | Rajasthan में बाढ़-बारिश ने कोहराम मचा रखा है। लोगों आसमानी आफत जान व माल की भारी छती हुई है। Maharashtra के रायगढ़ में फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलचे बचाव कार्य को रोका गया था। Landslide में 22 लोगों की मौत की पुष्टी, 86 लोग अब भी लापता है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। PM Modi News Today : आज देशभर में 44 जगहों पर रोजगार मेला, Video Conferencing के जरिए रोजगार मेला में जुडेंगे PM Modi, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोजगार मेले में करीब 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और नियुक्ति के तहत भर्ती हुए युवाओं को संबोधित करेंगे।Rajasthan में महिला अत्याचार वाला बयान देने वाला मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को CM Ashok Gehlot ने बर्खास्त कर दिया है। गुढ़ा बोले मेरे DNA में सच्चाई। और राजस्थान में सच की आवाज दबाई जाती है। वहीं केंद्रीय मंत्री सेखावत ने कहा कि राजस्थान में किसी ने सच बोलने का साहस तो किया।Delhi से सटे Ghaziabad में Love Jihad का नया मामला सामने आया है। बता दें कि मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर Face Book पर लड़की से दोस्ती की । सांझा देकर रेप का आरोप, और धर्मांतरण की साजिश की गई। West Bengal में Manipur जैसी घटना ने देश को फिर से झंकझोरकर दिया। आपको बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited