सुबह की 10 बड़ी खबरें

Top 10 Hindi News | शुक्रवार शाम बालासोर (Balasore) में बाहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन के पास कोलकाता (Kolkata) से चलकर चैन्नई (Chennai) तक जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), एक अन्य ट्रेन सर एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई. हादसे में करीब 261 लोगों की मौत हो गई है। वहीं PM Modi Odisha खुद Balasore पहुंचे, जहां उन्होंने खुद घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद PM घायलों से मिलने अस्पताल भी गए। Balasore Train Accident को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि Signal फेल होने के कारण Coromandel Express गलत ट्रैक पर चली गई थी, जिसकी वजह से 3 ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई। गौरतलब है कि हादसे को लेकर कई देशों ने संवेदना प्रकट की है। वहीं Congress और विपक्षी दलों ने हादसे को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। लोक सभा और तेलंगाना विधानसभा से पहले BJP-TDP में गठबंधन की चर्चा की। दिल्ली में अमित शाह-जेपी नड्डा से मिले TDP Chief N. Chandrababu Naidu करीब 50 Minutes की चली बैठक।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited