सुबह की 10 बड़ी खबरें
Indore Temple Accident: Indore में Ramanavami पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी की छत धंस गई. बता दें कि हादसे में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। Ram Navami clash In Bengal : West Bengal के Howrah में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प देखने को मिली है। BJP ने CM Mamata Banerjee को जिम्मेदार बताया है। वहीं Maharashtra के Sambhajinagar में भी हिंसक झड़प हुई है। जिसके पुलिस एक्शन में है। 400 आज्ञात के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया। EX Congress President Rahul Gandhi की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि Bihar के BJP Leader Sushil Modi ने Modi Surname को लेकर Patna के कोर्ट में समन भेजा है। New Delhi के Central Vista पहुचकर PM Modi ने नए संसद का जायजा लिया।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited