Top 100 Hindi News: आज Karnataka के मूडबिद्री (Moodabidri) में PM Modi चुनावी प्रचार कर रहे है। जहां जनसंबोधन में PM ने 'बजरंग बली की जय' के नारे के साथ शुरुआत की साथ ही विपक्ष पर जमकर बरसते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की शांति और विकास की दुश्मन है।