Latest News Today : Pune में एक व्यापारी ने अब हापुस आम को किश्तों में बेचने की शुरूआत की है। बता दें कि महाराष्ट्र के देवघर, कुंकड़ जैसे इलाकों में अल्पासो या हापुस आम को सबसे अच्छा माना जाता है। फिलहाल खुदरा बाजार में इसकी कीमत 800 से 1300 रूपये हैं।