राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल.. 2 दिनों से गायब सीमा लवर है या एक अंडरकवर ?

Seema Haider Sachin Latest News : 2 दिनों से गायब सीमा पर सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों का शक गहराता जा रहा है। जांच के वक़्त सीमा के चेहरे पर थोड़ा भी शिकन न आना जांच एजेंसियों के अफसरों के माथे पर शिकन ला रही है। तो सवाल है कि क्या सीमा सच में अपने प्यार के खातिर भारत आई है या उसका यह आने का कोई और मकसद है? खैर ये तो जांच के बाद ही मालूम चलेगा। देखिए इसी मुद्दे पर Times Now Navbharat पर बहस...