जी-20 समिट में दिखा सनातन के 5 चिन्ह, मोदी स्टाइल में जवाब !

दो दिनों तक चले G-20 Summit का अब समापन हो गया है। जी-20 सम्मेलन ने भारत कूटनीति का नया इतिहास लिखा जो कि सनातन विचारों पर टिकी है। वहीं हिंदुस्तान ने पहली बार बदलते भारत का ग्लोबल संदेश दिया। संदेश साफ है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र सनातन संकल्प के साथ ही आगे बढ़ेगा।