जब 200 की स्पीड के आगे बाहें पसारे खड़ी थी मौत... !

Haryana के Nuh के पास Delhi-Mumbai Expressway पर भीषण सड़क हादसा हुआ है । इस हादसे में करोड़ों की कार Rolls Royce और एक टैंकर में भीषण टक्कर हुई और 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई | बताया जा रहा है कि इस लक्ज़री कार की स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा थी