मिशन 2024 को लेकर NDA सांसदों के साथ आज PM Modi की पहली बैठक, PM देंगे जीत का मंत्र
Lok Sabha 2024 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A सत्तारूढ़ BJP को कड़ी चुनौती देने के हर मुमकिन प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में NDA के तमाम सांसदों की आज मीटिंग होनी है जिसमें PM Narendra Modi भी शामिल होगेंं। बता दें ये मीटिंग आज से शुरु होकर 10 अगस्त तक चलेगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited