21 साल पहले एक सफेद एंबेसडर कार में आए पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान और एक CRF जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। जिसकी आज यानी 13 December, 2022 को 21वीं बरसी है। इस मौके पर PM Modi, Rajnath Singh और कई दिग्गज नेता श्रद्धांजलि देने पहुचें है।