इजराइल-हमास युद्ध के 22वें दिन IAF-Navy ने तबाह किए कई आतंकी ठिकाने, वीडियो जारी

Breaking News: Israel-हमास युद्ध के 22वें दिन भी जंग लगातार जारी है। जहां IAF ने गाजा पट्टी पर बमबारी की है, जिसमें हमास के कई ठिकाने तबाह कर दिए है। वहीं इजराइली नेवी ने हमास के कई समुद्री ठिकाने तबाह कर दिए है। IDF ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।