'ऑपरेशन अजय' की दूसरी फ्लाइट में 235 भारतीय पहुंचे Delhi
Updated Oct 14, 2023, 07:30 AM IST
Breaking News: Israel-Hamas में जारी जंग के बीच इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन अजय' चला रही है। जिसकी दूसरी फ्लाइट भी दिल्ली पहुंच चुकी है। जिसमें 235 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया है।