Top 25 Atique Ahmed News | नवभारत के पास Asad और Gulam के FIR की कॉपी के मुताबिक दोनों के Jhansi में होने की खबर पुलिस को मिली थी। एनकाउंटर में दो एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है पुलिस ने असद और गुलाम को रोकने की कोशिश की थी। वहीं लगातार फायरिंग के चलते पुलिस ने गोली चलाई।