जबरन धर्मांतरण मामले पर हिंदू धर्मगुरु और AIIOHF फाउंडर आमने-सामने

जबरन धर्मांतरण (Religious Conversion) मामले में कल यनि 5 December 2022 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने इस बार भी जबरन धर्मांतरण को गंभीर समस्या बताया और कहा कि जबरन धर्मांतरण भारत के संविधान के खिलाफ है। इस मामले पर हिंदू धर्मगुरु Chidanand Saraswati और AIIOHF फाउंडर Mufti Manjoor Jiyai आमने-सामने।