भतीजे Ajit Pawar की बगाबत, एक्शन में शरद पवार, आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में हुई एक बड़ी राजनीतिक हलचल में NCP के विधायक Ajit Pawar ने पार्टी से बगावत कर CM Eknath Shinde की Shivsena और BJP के गठबंधन वाली NDA सरकार में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद शरद पवार आज पुणे के मोदी बाग में कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे।