Arabian Sea से उठे चक्रवाती तूफान Biparjoy के गंभीर असर कई राज्यों में दिखने लगे हैं। गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश, तेज रफ्तार में हवा और High Tide उठ रही हैं। बता दें चक्रवाती तूफान आज शाम कच्छ के जखाऊ पोर्ट से टकराएगा। चक्रवात के खतरे को देखते हुए Gujarat, Maharashtra और Karnataka में NDRF की टीम तैनात कर दी गई हैं। देखिए Times Now Navbharat की ये रिपोर्ट।