कौन हैं American Army में सेवा दे चुके Bhima Prabhu ? जो अपना चुके हैं Sanatan Dharma

देखिए कैसे American Army में जवान रहे Bhima Prabhu आज भारत में सनातन धर्म अपना चुके हैं और लोगों के लिए राम कथा और गीता का पाठ भी करते हैं। ये उनके लिए एक मिसाल हैं जिन्होंने इस धर्म को 'गाली' दी थी। Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin के हालिया बयान ने Sanatan Dharma को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने इसके खात्मे की वकालत करते हुए इसकी तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। सनातन धर्म विवाद को और हवा देते हुए DMK नेता A Raja ने इसे "सामाजिक अपमान" बताया।