मुगलों के प्रतीक का नाम Amrit Udyan रखने पर क्यों शुरु हुई सियासी महाभारत ! | Mughal Garden Row

Delhi में स्थित राष्ट्रपति भवन के मुग़ल गार्डन (Muhgal Garden) का नाम बदलने पर अब सियासत भी शुरू हो गई। मुगलों के ऊपर रखे गए इस गार्डन को अब Amrit Udyan के नाम से जाना जाएगा। जिससे कुछ विपक्षी नेताओं और मौलानाओं को परेशानी हो रही है। इसे लेकर कुछ मौलानाओं ने धर्म युद्ध की धमकी तक दी। सवाल है कि मुगलों की गुलामी के प्रतीक का नाम बदलने पर लोगों को परेशानी क्यों हो रही है।