भगोड़े Amritpal की पत्नी Kirandeep Kaur को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, लंदन जाने वाली थी

Breaking News: भड़ोगे Amritpal Singh की तलाश में पुलिस अभी भी लगी हुई है। इस बीच पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी Kirandeep Kaur को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल की पत्नी देश छोड़कर London जारी रही थी।