भगोड़े खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh की तलाश में Punjab Police का सर्च ऑपरेशन तेज हो चुका है। जहां एक ओर पंजाब पुलिस ने अपनी रणनीति बदल दी है, वहीं दूसरी ओर Amritpal के 300 डेरों पर भी छापे मारे है। बता दें कि अमृतपाल सिंह छिपने के लिए छोटे-छोटे डेरों की मदद ले रहा है।