मणिपुर में पीड़ितों से मिले विपक्षी सांसद, राज्यपाल Anusuiya Uikey से भी करेंगे मुलाकात

विपक्षी दलों के गुट I.N.D.I.A के 21 सांसद Manipur दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाके का जायजा लिया। वहीं नेताओं ने चुराचांदपुर के राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की। नेताओं का कहना है कि उनकी यात्रा का मकसद मणिपुर के लोगों का दर्द साझा करना है। आज ये सांसद मणिपुर की राज्यपाल Anusuiya Uikey से भी मुलाकात करेंगे।