बेटे Asad के Encounter के बाद Atique को सता रहा खुद की मौत का डर

CM Yogi ने Atique Ahmed की सारी हेकड़ी निकाल दी है. अतीक घुट-घुटकर जी रहा है. बेटे असद की मौत से अतीक इस कदर टूट चुका है कि उसका मुंह बंद हो चुका है. उसके जुबान से एक लफ्ज़ तक नहीं निकल रहा. अतीक को शायद यकीन ही नहीं हो रहा कि उसका बेटा असद मिट्टी में मिल चुका है. देखिये अतीक कितना बदहवास दिखाई दे रहा है. असद को दफना दिया गया यानी असद मिट्टी में मिल गया लेकिन अतीक बेटे के जनाज़े में शामिल नहीं हो सका. आखिरी वक्त में अतीक अपने बेटे असद का चेहरा भी नहीं देख सका. अतीक को भी यही डर सता रहा है कि उसका भी कहीं बेटे जैसा हाल न हो जाए क्योंकि मुख्यमंत्री योगी कह चुका हैं कि वो माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.