'बहाने से बाहर निकालेंगे'..सरकारी वाहन में पेशी के लिए जाते हुए Ashraf Ahmed ने किया था बड़ा खुलासा!

Atique Ashraf का शनिवार रात 15 अप्रैल की प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के सामने तीन हथियारबंद बदमाशों ने शूटआउट में हत्या कर दी। लगभग 30 राउंड गोलीबारी में अतीक और अशरफ मौके पर ही ढेर हो गए । 'बहाने से बाहर निकालेंगे'..सरकारी वाहन में पेशी के लिए जाते हुए Ashraf Ahmed ने किया था बड़ा खुलासा!