माफिया Atique के 121 गुर्गों की खंगाली जा रही क्राइम कुंडली, वसूली से लेकर वारदात तक का होगा हिसाब

माफिया Atique के 121 गुर्गों पर शिकंजा कसने जा रहा है। अतीक के गुर्गों की क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है । वहीं वसूली से लेकर वारदात तक का अब हिसाब किया जाएगा। साथ ही 58 मददगारों की फाइल भी पुलिस खंगालेगी।