माफिया Atique के एक और करीबी पर चला प्रशासन का हंटर, 19.30 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क

UP में Gangster के खिलाफ योगी सरकार का हंटर जारी है। इसी कड़ी में माफिया Atique Ahmed एक और करीबी पर बड़ा एक्शन देखने को मिला। प्रशासन ने सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद (Mohammed Saud) की 19.30 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। साथ ही घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited