माफिया Atique Ahmed के Chakiya वाले दफ्तर से ये क्या मिल गया ?

माफिया Atique Ahmed के हत्याकांड के बाद से हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अतीक के चकिया वाले दफ्तर में Prayagraj Police पहुंची थी। वहीं Forensic टीम भी माफिया के दफ्तर गई। जहां टीम ने चाकू और खून के दाग बरामद किए। वहीं अब इंतजार जांच रिपोर्ट का है।