माफिया Atique-Ashraf की हत्या में सुंदर भाटी गैंग का हाथ ? किसने दिलाई Turkey की Zigana Made पिस्टल !

माफिया अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं। अब इसी में नया नाम सुदंर भाटी गैंग का जुड़ा है। बता दें शूटर सनी सिंह का गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन की बात सामने आ रही है। वहीं हत्या में जिस पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ है वो जिगाना-मेड पिस्तल(Zigana Made Pistol) है जो तुर्की( Turkey) में बनती है, और गैर-कानूनी तरीके से इसे बॉर्डर क्रॉस कर यहां लाया जाता है।