Uttar Pradesh Police माफिया Atique Ahmed, जो कि Gujarat की Sabarmati Central Jail में बंद है, को पेशी के लिए Prayagraj ले जा रही है। इसी बीच खबर आई कि Rajasthan सीमा के अंदर घुसने के कुछ देर बाद अतीक को ले जा रही गाड़ियों में UP Police की 1 गाड़ी में खराबी आ गई है। हालांकि गुजरात से निकलने से पहले साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर माफिया अतीक के अंदर मौत का खौफ दिखा था। इस दौरान उसने कहा भी था, 'इनकी नीयत ठीक नहीं, मुझे मरवाना चाहते है'।