माफिया अतीक (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की मौत के बाद से उसकी बीवी शाइस्ता और जेल में बंद बेटे उमर और अली को भी मौत का डर सता रहा है। बता दें शाइस्ता (Shaista Parveen) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। जिस तरीके से अतीक फैमिली का प्रत्येक व्यक्ति टारगेट पर है उससे यहीं सवाल उठ रहा है कि अब अगला नंबप किसका होगा ?