असद के जनाजे को देखने पहुंची थी Atique की बड़ी बहन, संदिग्ध महिलाओं की हुई पहचान

Breaking News: माफिया Atique Ahmed के चकिया वाले घर से हिरासत में ली गई संदिग्ध महिलाओं की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं में से एक अतीक की बड़ी बहन Shamin है, जो असद के जनाजे में शरीक होने को लिए आई थी।