सोमवार को नहीं लगेगा Bageshwar Sarkar का दिव्य दरबार

Patna से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा चल रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन बाबा ने जल्द हनुमंत कथा का समापन कर दिया था। इसके अलावा 15 मई को लगने वाला दिव्य दरबार को भी रद्द कर दिया गया है.